जौनपुर पुलिस ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में नकल करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा
जौनपुर। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चन्दवक थाना पुलिस ने गत शुक्रवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान नकल करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
सब इंस्पेक्टर विभूति नारायण राय ने बताया कि अभियुक्त.धीरेन्द्र मौर्य और विरेन्द मौर्य पुत्र निवासी जौनपुर को गणेश राय पीजी कालेज डोभी जौनपुर के कमरा नंबर 26 से नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने धारा 419/420/467/468 व 3/9 परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर विभूतिनारायण राय, हेड कॉन्स्टेबल शशिकान्त यादव, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र यादव,होम गार्ड अविशेष पाण्डेय ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।