जौनपुर पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार, दो मोबाइल फोन बरामद
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर मोबाइल फोन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर रामसरीख गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त रामजी निवासी जौनपुर और राम बाबू निवासी प्रयागराज को मंगलवार को पल्टीपुर तिराहा (मोड़) के पास से गिरफ्तार किया। वहीं एक वांछित अभियुक्त अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे चोरी की दो मोबाइल फोन बरामद किया।
बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही जौनपुर जिले के कई थानों में विभिन्न मामलों में एफआईआर पहले से ही दर्ज है। जिसके तहत पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर रामसरीख गौतम, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार गौड़, कॉन्स्टेबल बिलवन्त प्रसाद, कॉन्स्टेबल सुरेश यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।