जौनपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार
Updated: Aug 16, 2021, 21:39 IST
WhatsApp Channel
Join Now
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्त्तार। अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि अभियुक्त निवासी जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर गोबिन्दासपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त कहीं भागने की फ़िराक में था और वाहन का इंतजार कर रहा था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अजय प्रकाश पाण्डेय, हेड कॉन्स्टेबल गुलाब सिंह यादव, कॉन्स्टेबल अभिमन्यू यादव, कॉन्स्टेबलआदर्श शाहू ,कॉन्स्टेबल संतोष कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल नरायन सिंह यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।