जौनपुर : पुलिस ने पांच शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक व दो मोबाइल बरामद

Arrasted
WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत मछलीशहर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पांच शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पांच मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किया।

 

सीनियर सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुशवाहा,ने बताया कि, मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, कोठारी मोड़ पर 5 चोर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ले जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त पांच अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्तों  के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल  मोबाइल फोन बरामद किया।


 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अरविन्द कुमार गौतम,विजय कुमार,गौतम, पंकज राज, समाजू गौतम, वीरेन्द्र कुमार पाठक निवासी जौनपुर है।  पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा  185/21,379,411,419,420, 467,468, 471,413 के तहत मुड़मा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।  

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सीनियर सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुशवाहा, सब इंस्पेक्टर धनन्जय कुमार राय, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, कॉन्स्टेबल राम दुर्गेस, कॉन्स्टेबल  गोविन्द खरवार, कॉन्स्टेबल योगेन्द्र यादव, कॉन्स्टेबल अनूप तिवारी, कॉन्स्टेबल योगेन्द्र गुप्ता, हेड कॉन्स्टेबल सुनील राय, कॉन्स्टेबल अंशुमान ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story