जौनपुर : पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल के साथ 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
Updated: Jul 9, 2021, 17:35 IST
WhatsApp Channel
Join Now
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बरसठी जौनपुर पुलिस टीम ने गुरुवार को 8 चोरी की मोटर साइकिल के साथ 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा बताया कि, मुखबिर की सूचना पर महमूदपुर मोड़ बड़ेरी रोड़ से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनकी निशानदेही पर कुल 8 अदद चोरी की मोटर
साइकिलों को भी बरामद किया गया। जो भिन्न –भिन्न थाना क्षेत्रों व जनपदों से चोरी की गयी है। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानो पर मुकदमें पंजीकृत हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रेमप्रकाश उर्फ छन्नू , आकाश कुमार यादव, श्रेयस गौड़ उर्फ अद्दू है, जो जौनपुर के निवासी है। इन अभियुक्तों पर पुलिस ने धारा 379 के तहत मुकदमा संख्या 148/21,147/21,158/2,165/21, 771/20 मुकदमा कर कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा, हेड सब इंस्पेक्टर, सदानन्द राय, कॉन्स्टेबल बलवन्त प्रसाद, कॉन्स्टेबल सतीश कसौधन, कॉन्स्टेबल, चंचल यादव, कॉन्स्टेबल सूरज खरवार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।