जौनपुर : खेतासराय पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत खेतासराय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, एटीएम, आधार कार्ड नगद रुपए बरामद किया।
इंस्पेक्टर राजेश यादव कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को सोंगर पुलिया के पास से अभियुक्त अब्दुल कादिर और अबूसहमा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ने चोरी की मोबाइल, एटीएम, आधार कार्ड व रुपये बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ खेतासराय थाना में आईपीसी की धारा 379,411 के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली में इंस्पेक्टर राजेश यादव, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह हेड कॉन्स्टेबल सत्येन्द्र कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जयराम यादव, कॉन्स्टेबल संदीप यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।