जौनपुर : सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार, काफी समय से पुलिस को थी तलाश
जौनपुर। थाना महराजगंज पुलिस ने आईटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के मामले में काफी समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया।
अभियुक्त पीड़िता के सोशल मीडिया पर पर इंटरनेट नम्बर से अपनी पहचान को छिपाकर अश्लील मैसेज करता था और अपनी वास्तविक पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग ऐप का प्रयोग करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऐप के प्रयोग के कारण अभियुक्त शैलेश शाक्य उर्फ अनुराग निवासी जौनपुर को ट्रैस करने में पुलिस को काफी समय लगा, जिससे वह काफी समय से बचता आ रहा था। साइबर सेल जौनपुर और थाना सिंगरामऊ की मदद से अभियुक्त को सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामायण यादव, प्रभारी साइबर सेल शाहिद अली, सीनियर सब इंस्पेक्टर सुधीर मिश्र, कॉन्स्टेबल ओपी जायसवाल, कॉन्स्टेबल संजय यादव, कॉन्स्टेबल सोमेश्वर सिंह महिला कॉन्स्टेबल पूजा मिश्रा ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।