जौनपुर में पार्षद की गोली मारकर हत्या
घटना सोमवार देर रात हुई और हमलावर अंधेरे में भाग गए।
सर्कल ऑफिसर (सिटी) जितेंद्र दुबे ने कहा, 50 वर्षीय बाला यादव जमीन की प्लॉटिंग में शामिल थे, जिसके कारण उनकी कुछ लोगों के साथ रंजिश थी। हत्या के पीछे यह कारण हो सकता है।
सर्कल अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
--आईएएनएस
वीएवी-एसकेपी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।