कनाडा : कोरोना से मरने वालों के लिए 11 मार्च का दिन समर्पित
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को अपने एक बयान में प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने कहा कि इस दिन महामारी के दौरान आइसोलेशन में रहने से लेकर बेरोजगारी और लोगों द्वारा अपने परिवार व करीबियों के खोने के दर्द को चिन्हित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री टड्रो ने कहा, पिछले साल कोविड-19 के आने से हमारी और पूरी दुनिया के लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। कनाडा में इस बीमारी से हुई पहली मौत के आज एक साल बाद अब हम 22,000 से अधिक माता-पिताओं, भाई-बहनों, दोस्तों और अपने करीबियों को खोने का शोक मनाएंगे।
अपने बयान में उन्होंने आगे कहा, इस मुश्किल घड़ी में कनाडाई निवासियों ने स्थिति के अनुरूप काम किया है। उन्होंने अपने पड़ोसियों, विभिन्न संगठनों की मदद की है। अपने-अपने खिड़कियों से हमारे स्वास्थ्य सेवा कर्मियों का उत्साहवर्धन किया है और हमेशा मदद के लिए आगे रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा, चूंकि महामारी से संघर्ष हमारा अब भी जारी है, ऐसे में आपकी सरकार का आपको समर्थन मिलता रहेगा और यह हर हाल में आपकी मदद करेगी।
आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।