वाराणसी : जौनपुर - लखनऊ हाइवे के किनारे महिला की हत्या कर लाश जलाने के तीन आरोपित गिरफ्तार
वाराणसी । जौनपुर- लखनऊ हाइवे के किनारे सवंसा भैरोपुर में महिला की हत्या कर शव को जलाने की सनसनीखेज घटना का रविवार को जौनपुर पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में तीन आरोपित नूर मोहम्मद, संदीप गौतम और जय सिंह को पुलिस ने भैरोपुर संवसा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हुंडई कार, मृतका का लेडीज पर्स, बैंक पासबुक बरामद किया है।
गिरफ्तार तीनों हत्यारोपित सुल्तानुपर के निवासी हैं। इनमे नूर मोहम्मद थाना कोतवाली क्षेत्र के गभडिया गांव का, संदीप गौतम चांदा थाना क्षेत्र के हरदासपुर का और जय सिंह जय सिंह लुम्भुवा क्षेत्र के सोनबरसा गांव का निवासी है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय कुमार सहानी ने बताया कि 25 सितम्बर की रात महिला की हत्या कर लाश फेंकी गई थी।
उसकी पहचान न हो सके इसलिए शव को जला दिया गया था। हत्यारोपितों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में बक्शा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, स्वाट टीम प्रभारी आदेश कुमार त्यागी, सर्विलांस प्रभारी रामजनम, एसआई जितेन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।