जौनपुर : स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव में भाजपा के प्रिंशु सिंह जीते, मिले 3129 वोट
जौनपुर। स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव के लिए प्रदेश की 36 में से 27 सीटों पर मंगलवार को मतगणना चल रही है। वहीं कई सीटों पर चुनाव परिणाम भी आना शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में जौनपुर स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और बाहुबली धनंजय सिंह के करीबी प्रिंशु सिंह ने जीत हासिल कर ली है। जीत के बाद उनके कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
जौनपुर की नवीन मंडी स्थल पर सुबह 8 बजे से हुई काउंटिंग में 3 हजार 9 सौ 61 मतों की गिनती में भाजपा के उम्मीदवार प्रिंशु सिंह को 3129 मत मिले हैं। वहीँ सपा प्रत्याशी को 772 मत, निर्दल उम्मीदवार को 9 मत और कुल 51 मत अवध पाए गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।