मोरक्को में कोरोना के 3,940 नए मामले

मोरक्को में कोरोना के 3,940 नए मामलेरबात,22 जुलाई (आईएएनएस)। मोरक्को में बुधवार को कोविड-19 के 3,940 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या 566,356 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 12 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,498 हो गई, जबकि 527 लोग गहन देखभाल इकाइयों में हैं।

बयान में कहा गया है कि, मोरक्को में कोविड -19 से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,812 से बढ़कर 536,626 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोरक्को में कोविड -19 की मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर 94.8 प्रतिशत है।

इस बीच, देश में अब तक 11,555,970 लोगों को कोविड-19 के खिलाफ पहला टीका प्राप्त हुआ है, और 9,736,641 लोगों को टीकों की दो खुराक मिली हैं।

चीन के सिनोफार्मा टीकों की पहली खेप आने के बाद उत्तरी अफ्रीकी देश ने 28 जनवरी को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

--आईएएनएस

एनपी/आरएचए

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story