दुनिया भर में कोरोना मामलों की संख्या 14.91 करोड़

दुनिया भर में कोरोना मामलों की संख्या 14.91 करोड़
वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14.91 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 31.4 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 149,197,932 और 3,146,284 है।

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 32,229,327 मामलों और 574,326 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 17,997,267 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (14,521,289), फ्रांस (5,626,985), तुर्की (4,751,026), रूस (4,732,981), ब्रिटेन (4,427,446), इटली (3,994,894), स्पेन (3,504,799), स्पेन (3,504,799),जर्मनी (3,351,014), अर्जेंटीना (2,928,890), कोलंबिया (2,824,626), पोलैंड (2,776,927), ईरान (2,459,906) और मेक्सिको (2,336,944) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में 398,185 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (215,918), भारत (201,187), ब्रिटेन (127,734), इटली (120,256), रूस (107,547), फ्रांस (104,077), जर्मनी (82,395), स्पेन (77,943), कोलंबिया (72,725), ईरान (70,966), पोलैंड (66,533), अर्जेंटीना (62,947), पेरू (60,416) और दक्षिण अफ्रीका (54,285) हैं।

--आईएएनएस

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story