अफगानिस्तान, ईरान से पैदल यात्रियों के प्रवेश पर पाकिस्तान ने लगाई रोक

अफगानिस्तान, ईरान से पैदल यात्रियों के प्रवेश पर पाकिस्तान ने लगाई रोक
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की तरफ से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयास में 5 मई से दो हफ्ते के लिए अफगानिस्तान और ईरान से पैदल आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है।

रविवार को जारी एनसीओसी अधिसूचना में इस बात का खुलासा किया गया है कि 1 मई को देश के राष्ट्रीय कमान और ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) में भूमि सीमा प्रबंधन पर आयोजित एक विशेष सत्र में इस बात पर निर्णय लिया गया है।

इस अधिसूचना के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, संशोधित भूमि सीमा प्रबंधन नीति 5 मई से 20 मई तक लागू की जाएगी। व्यापार संबंधी आवाजाही पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए इस नियम को लागू किया जा रहा है।

अधिसूचना में कहा गया है कि अफगानिस्तान और ईरान से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस आने दिया जाएगा और साथ ही चिकित्सा संबंधी आपातकालीन मामलों और अफगान नागरिकों के अंतिम संस्कार संबंधी कार्यों को छूट दी जाएगी।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story