ईरान: कोरोना के 21,713 नए मामले, कुल संक्रमण आंकड़ा हुआ 2,459,906

ईरान: कोरोना के 21,713 नए मामले, कुल संक्रमण आंकड़ा हुआ 2,459,906
तेहरान। ईरान में कुल संक्रमण के मामले 2,459,906 हो चुके हैं, जिनमें बीते दिन 21,713 नए मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि अब तक ईरान में 70,966 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसी के साथ बीते 24 घंटे में कोरोना से 434 जानें गई हैं।

उन्होंने कहा, देशभर में इलाज के बाद 1,923,081 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 5,338 लोग गहन चिकित्सा इकाइयों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में अब तक 15,562,560 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया है।

ईरान ने हाल ही में देश में फैले वायरस की एक नई लहर के बीच व्यवसायों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में प्रतिबंधों को लागू किया है।

ईरान ने फरवरी 2020 में इस बीमारी के अपने पहले मामले की सूचना दी थी।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story