साल 2021 के अंत तक सभी ब्राजील वासियों का हो जाएगा टीकाकरण

साल 2021 के अंत तक सभी ब्राजील वासियों का हो जाएगा टीकाकरण
ब्रासीलिया। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मासेर्लो क्वेरोगा ने कहा है कि साल 2021 के अंत तक ब्राजील में रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, क्वेरोगा ने शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे पास साल की दूसरी छमाही के लिए पर्याप्त खुराकें हैं और यह कहा जा सकता है कि साल 2021 के अंत तक हमारी पूरी आबादी का टीकाकरण हो जाएगा।

क्वेरोगा ने कहा, ब्राजील को साल के अंत तक वैक्सीन के 50 करोड़ खुराकों के मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कई अन्य देशों से भी बात की है ताकि वे ब्राजील को अतिरिक्त खुराकों की आपूर्ति करें।

मंत्री ने कहा, हम उन देशों के साथ निरंतर बातचीत कर रहे हैं, जिनके पास ब्राजील के साथ साझा करने के लिए अतिरिक्त खुराकें हैं। इससे महामारी के इस खतरनाक पड़ाव को हम पार कर सकते हैं और वायरस के नए वेरिएंट को फैलने से रोकने में कामयाब हो सकते हैं।

क्वेरोगा ने आगे यह भी कहा, ब्राजील ने महामारी से लड़ने के लिए एक अलग तरह की रणनीति का चुनाव किया है। इसके तहत देश में वैक्सीन के उत्पादन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए अन्य देशों के साथ साझेदारी की गई है, वैक्सीन की आपूर्ति करने के लिए दवा कंपनियों के साथ करार किया गया है और साथ ही वैक्सीन की उपलब्धता के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित कोवैक्स की पहल में भाग लिया गया है।

--आईएएनएस

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story