दक्षिण कोरिया में कोरोना के 641 नए मामले
Jan 9, 2021, 21:47 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
सियोल, 9 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोनावायरस के 641 नए मामले दर्ज हुए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,999 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दैनिक मामले 700 से नीचे पहुंच गए हैं।
19 और मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,100 हो गई।
कुल मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है।
ठीक होने के बाद 955 अधिक रोगियों को क्वारंटीन से छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल संख्या 49,324 तक हो गई।
कुल रिकवरी दर 72.53 प्रतिशत है।
--आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम

