तुर्की में आए 31,891 नए कोरोना मामले, कुल आंकड़ा हुआ 4,820,591

तुर्की में आए 31,891 नए कोरोना मामले, कुल आंकड़ा हुआ 4,820,591
अंकारा। तुर्की में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 31,891 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना के लक्षण वाले 2,673 मामले सामने आए। देश में कुल 4,820,591 मामले सामने आ चुके है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की में वायरस से मरने वालों की संख्या 394 से बढ़कर 40,131 हो गई, जबकि बीते 24 घंटों में 68,183 लोग ठीक हुए हैं। इसी के साथ कोरोना वायरस से ठीक होने वालो की संख्या 4,323,897 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोगियों में निमोनिया की दर 2.4 प्रतिशत है और गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या 3,534 है।

तुर्की में परीक्षणों की कुल संख्या 47,261,999 तक पहुंचने के साथ ही बीते दिन कुल 265,287 कोविड परीक्षण किए गए थे।

इसके अलावा दिन में, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहर्टिन कोका ने कहा कि तुर्की ने रूस के स्पुतनिक वी कोविड -19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है। यह चीन के कोरोनावैक और बायोएनटेक के बाद देश में इस्तेमाल होने वाला तीसरा टीका होगा।

अधिकारियों द्वारा कोरोनावैक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने के बाद 14 जनवरी को तुर्की ने कोविड -19 टीकाकरण शुरू किया। अब तक 13,717,000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है।

--आईएएनएस

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story