तुर्की में कोरोना के 28,997 नए मामल

Covid-19
अंकारा। तुर्की में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के 28,997 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 2,483 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,929,118 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की में वायरस से मरने वालों की संख्या 336 से बढ़कर 41,527 हो गई, जबकि बीते 24 घंटों में 38,218 से ज्यादा लोग इससे ठीक हुए हैं, जिसके साथ कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,554,037 हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड -19 रोगियों में निमोनिया की दर 3.2 प्रतिशत है और गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या 3,452 है।

तुर्की में परीक्षणों की कुल संख्या 48,229,733 तक पहुंचने के साथ ही बीते दिन कुल 241,747 परीक्षण किए गए थे।

अधिकारियों द्वारा कोरोनावैक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने के बाद 14 जनवरी को तुर्की ने कोविड -19 टीकाकरण शुरू किया। अब तक 14,194,000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है।

तुर्की ने 11 मार्च, 2020 को पहले कोविड-19 मामले की सूचना दी थी।

--आईएएनएस

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story