लेबनान में सैन्य परेड के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now
लेबनान में सैन्य परेड के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गयाबेरूत, 23 नवंबर (आईएएनएस)। लेबनान ने सोमवार को देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस सैन्य परेड के साथ मनाया। इसकी जानकारी लेबनान के राष्ट्रपति ने एक बयान में दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी बेरूत के दक्षिण-पूर्व यारजेह में रक्षा मंत्रालय में आयोजित परेड की शुरूआत 21 तोपों की सलामी के साथ हुई, इसके बाद राष्ट्रपति मिशेल औन ने अज्ञात सैनिक के मकबरे पर माल्यार्पण किया।

लेबनानी वायु सेना के हेलीकॉप्टर और टूकानो विमान ने लेबनान का झंडा लेकर कार्यक्रम स्थल पर उड़ान भरी।

इसके बाद आंतरिक सुरक्षा बलों, सामान्य सुरक्षा बलों, लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बलों, लेबनानी सेना सैन्य अकादमी, लेबनानी नौसेना और अन्य के साथ एक सैन्य परेड हुई।

इस अवसर को चिह्न्ति करने के लिए राष्ट्रपति औन ने एक दिन पहले एक भाषण दिया, जिसमें देश को संकट से बचाने के लिए लेबनान को सुधारों के रास्ते पर लाने का संकल्प लिया गया था।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

Share this story