गुरुवार को केन्याई राष्ट्रपति की मेजबानी करेंगे बाइडेन: व्हाइट हाउस

गुरुवार को केन्याई राष्ट्रपति की मेजबानी करेंगे बाइडेन: व्हाइट हाउसवाशिंगटन, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को व्हाइट हाउस में केन्याई राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा की मेजबानी करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस सचिव जेन साकी ने एक बयान में कहा, नेता मजबूत यूएस-केन्याई द्विपक्षीय संबंधों और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणालियों में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की आवश्यकता पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, वे लोकतंत्र और मानवाधिकारों की रक्षा, शांति और सुरक्षा को आगे बढ़ाने, आर्थिक विकास में तेजी लाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे।

उनकी बैठक, जो एक अफ्रीकी नेता के साथ राष्ट्रपति के रूप में बिडेन की पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी, केन्या के पड़ोसी देशों में से एक, इथियोपिया के टाइग्रे क्षेत्र में चल रहे संघर्ष और मानवीय संकट के बीच आती है।

बाइडेन सरकार ने टाइग्रे संघर्ष में शामिल कुछ व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।

--आईएएनएस

एनपी/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story