संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिण सूडान आई बाढ़ के लिए आपातकालीन फंड किया जारी

संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिण सूडान आई बाढ़ के लिए आपातकालीन फंड किया जारीसंयुक्त राष्ट्र, 23 नवंबर (आईएएनएस)। मानवीय मामलों के समन्वयक और आपातकालीन राहत समन्वयक मार्टिन ग्रिफिथ्स ने दक्षिण सूडान में बड़े पैमाने पर बाढ़ की तत्काल प्रतिक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के केंद्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष से 1.3 करोड़ डॉलर आवंटित किए हैं। इसकी जानकारी मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ओसीएचए के हवाले से कहा है कि देश के कई हिस्सों में भारी बाढ़ से करीब 809,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

मानवीय एजेंसियों ने प्रभावित लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिक्रिया तेज कर दी है। यह लगातार तीसरा साल है जब दक्षिण सूडान के बड़े हिस्से में बाढ़ आई है।

इस आवंटन से सबसे खराब और सबसे लंबी बाढ़ में से एक की प्रतिक्रिया में योगदान दिया है।

ओसीएचए ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां और उनके सहयोगी बाढ़ से प्रभावित लोगों को मानवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करेंगे, जिनकी बुनियादी सेवाओं और आपूर्ति तक सीमित या कोई पहुंच नहीं है।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story