यमन सुरक्षा अभियानों में 108 आतंकवादी मारे गए

यमन सुरक्षा अभियानों में 108 आतंकवादी मारे गए यमन सुरक्षा अभियानों में 108 आतंकवादी मारे गएसना, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। यमन में चल रहे युद्ध में शामिल सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने घोषणा की कि हाल के सुरक्षा अभियानों के दौरान कुल 108 आतंकवादी मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अल एकबरिया स्थानीय टीवी के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि गठबंधन ने यमन के अब्दियाह जिले में हाउती ठिकानों के खिलाफ पिछले 24 घंटों में 19 सैन्य अभियान शुरू किए।

गठबंधन ने पहले घोषणा की गई थी कि इन अभियानों का उद्देश्य मिलिशिया को जिले में प्रवेश करने से रोकना है।

इस बीच, गठबंधन ने कहा कि उसने मंगलवार को 43 ऑपरेशन किए, जिसमें 134 हाउती मारे गए।

गठबंधन ने यमनी राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी का समर्थन करने के लिए मार्च 2021 में यमन में हाउतियों के खिलाफ युद्ध का अपना छठा साल पूरा किया।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story