फिलीपींस में 7,181 नए कोविड मामले आए सामने, मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार

फिलीपींस में 7,181 नए कोविड मामले आए सामने, मरने वालों की संख्या 40 हजार के पारमनीला, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने बुधवार को 7,181 नए कोविड -19 संक्रमण की जानकारी दी है, जिससे देश में अब तक पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 2,690,455 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीओएच ने बताया कि कोविड के कारण 173 और लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मरने वालों की संख्या 40,069 हो गई।

डीओएच ने 26,303 मामलों के साथ 11 सितंबर को अब तक की सबसे अधिक दैनिक संख्या दर्ज की है।

110 मिलियन की आबादी वाले फिलीपींस ने जनवरी 2020 में कोविड-19 के बाद 20.5 मिलियन से अधिक लोगों का टेस्ट किया है।

--आईएएनएस

एनपी/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story