फिजी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,054 नए मामले

फिजी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,054 नए मामलेसुवा, 21 जुलाई (आईएएनएस)। फिजी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,054 नए मामले सामने आए हैं। इसकी पुष्टि मंगलवार को फिजी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने 13 जुलाई से 19 जुलाई के बीच महामारी से 12 नई मौतों की सूचना दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के स्थायी सचिव जेम्स फोंग ने कहा कि पिछले अपडेट के बाद से 343 नई रिकवरी हुई है, जिसका मतलब है कि देश में अब 14,943 सक्रिय मामले हैं।

अप्रैल 2021 में शुरू हुए मौजूदा प्रकोप के दौरान कोविड -19 के कुल 19,282 मामले सामने आए हैं।

मार्च 2020 में पहला मामला सामने आने के बाद से फिजी में कुल 19,352 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 4,233 ठीक हुए हैं।

--आईएएनएस

एसएस/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story