पेरिस में 1.3 करोड़ डॉलर में बिकी आइंस्टीन की थ्योरी

पेरिस में 1.3 करोड़ डॉलर में बिकी आइंस्टीन की थ्योरीपेरिस, 24 नवंबर (आईएएनएस)। अल्बर्ट आइंस्टीन की हाथों से लिखी थ्योरी मंगलवार को 1.17 करोड़ यूरो (लगभग 1.3 करोड़ डॉलर) में नीलामी की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, थ्योरी को क्रिस्टीज ने पेरिस में एक खरीदार को बेच दिया।

क्रिस्टीज ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जून 1913 और 1914 की शुरुआत के बीच आइंस्टीन और मिशेल बेसो द्वारा हाथों से लिखी 54 पेजों की थ्योरी सामान्य सिद्धांत के सापेक्षता के विकास में महत्वपूर्ण थी।

यह उस सिद्धांत को जीवित रखने के लिए एक दस्तावेज है जो वैज्ञानिक क्रिस्टीज को आकर्षित करता है।

उन्होंने इसके मूल्य का अनुमान 24 लाख से 35 लाख डॉलर के बीच लगाया था।

चीन के शंघाई में 2019 में आइंस्टीन के जन्म की 140वीं वर्षगांठ को चिह्न्ति करने वाली एक प्रदर्शनी आयोजित की गई थी।

--आईएएनएस

एसएस/एसकेके

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story