ताइवान की इमारत में आग लगने से 46 की मौत, 79 घायल

ताइवान की इमारत में आग लगने से 46 की मौत, 79 घायलबीजिंग, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताइवान के काऊशुंग शहर में गुरुवार तड़के एक बहुमंजिला आवासीय और व्यावसायिक इमारत में आग लगने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और 79 घायल हो गए।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आग बुझाने में दमकलकर्मियों को चार घंटे से अधिक का समय लगा और इमारत की निचली मंजिलों पर अनुपयोगी सामानों के ढेर के कारण उनका अभियान बाधित हो गया।

रिपोर्ट में दमकल विभाग के हवाले से बताया गया है कि घायल 79 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें 14 की हालत गंभीर है।

फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और जांच की जा रही है।

स्थानीय मीडिया ने इलाके के लोगों के हवाले से बताया कि इमारत में आग लगने से पहले एक जोरदार विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई थी, जिसमें निचली मंजिलों पर रेस्तरां, कराओके बार और एक सिनेमाघर स्थित हैं, जो कि अब सभी कथित तौर पर बंद हैं।

--आईएएनएस

एकेके/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story