चीन में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंची

चीन में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंचीबीजिंग, 22 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य चीन के हेनान प्रांत में मूसलाधार बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है, जबकि सात लोग लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेनान प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के निदेशक जू झोंग के हवाले से बताया कि 16 जुलाई के बाद से, 89 काउंटी, शहरों और जिलों में 12.4 लाख से अधिक लोग अत्यधिक बारिश से प्रभावित हुए हैं और लगभग 164,710 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

प्राकृतिक आपदा ने 75,000 हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 542 मिलियन युआन (83 मिलियन डॉलर) का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।

कई नदियां भी जलमग्न हो गईं हैं।

इस बीच, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सेंट्रल थिएटर कमांड ने 5,700 से अधिक सैनिकों, सशस्त्र पुलिस सैनिकों को बचाव कार्य के लिए लगाया है।

गुरुवार को प्रांतीय मौसम विज्ञान वेधशाला के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक हेनान में और मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।

--आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story