चीन और आसियान के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी स्थापित

चीन और आसियान के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी स्थापितबीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 नवंबर को वीडियो लिंक से चीन-आसियान संवाद संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ मनाने की शिखर बैठक में भाग लेते हुए घोषणा की कि चीन और आसियान के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी स्थापित हो गई है। यह चीन और आसियान के सहयोग में एक नया मील का पत्थर है।

अपने भाषण में शी चिनफिंग ने चीन-आसियान संबंधों पर पांच सूत्रीय सुझाव भी पेश किये यानी एक साथ शांतिपूर्ण, अमनचैन, समृद्ध, सुंदर और मैत्रीपूर्ण स्थान का निर्माण करना, जिससे चीन की आसियान के साथ हमेशा अच्छा पड़ोसी, दोस्त और साझेदार बनने की सदिच्छा जाहिर हुई।

वर्तमान में कुछ बाहरी देश इस क्षेत्र के मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं। चीन और आसियान को इस क्षेत्र की शांति बनाए रखने की समान जिम्मेदारी है। शी ने अपने भाषण में फिर बल दिया कि चीन कभी भी आधिपत्य का अनुसरण नहीं करेगा और अपने बड़े आकार से छोटों के साथ कभी अन्याय नहीं करेगा।

कोविड-19 महामारी का मुकाबला एक नाजुक मुद्दा है। चीन और आसियान के सदस्य देश शुरू से ही एक दूसरे का समर्थन करते हैं। इस शिखर बैठक में शी ने आसियान को फिर नि:शुल्क रूप से 15 करोड़ टीके प्रदान करने की घोषणा की।

विकास पर फोकस रखना चीन-आसियान सहयोग में प्राप्त अहम अनुभव है। इस बार चीन ने भावी तीन साल में आसियान को 1 अरब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर की विकास राहत प्रदान करने और भावी पांच साल में आसियान से 1 खरब 50 अरब अमेरिकी डॉलर लागत वाली कृषि वस्तुएं आयातित करने की घोषणा की, ताकि अधिक घनिष्ठ समान समुदाय का निर्माण किया जाए।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story