चीन अब तक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कोविड-19 टीके की 1.8 अरब खुराकें दे चुका है

चीन अब तक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कोविड-19 टीके की 1.8 अरब खुराकें दे चुका हैबीजिंग, 25 नवंबर (आईएएनएस)। चीन राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग कार्यालय से मिली खबर के मुताबिक, चीन द्वारा लाओस को सहायता में दी गयी कोविड-19 टीके की 7 लाख खुराकें आज लाओस भेजी जाएंगी। अभी तक चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कुल 1.8 अरब से अधिक खुराकें दे चुका है।

चीन राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग कार्यालय के उपप्रभारी तंग बोछिंग ने कहा कि चीन-लाओस सहयोग चीन-आसियान सहयोग की एक झलक है। आसियान चीन का अहम सहयोग साझेदारी है। चीन फिर एक बार आसियान देशों को नि:शुल्क 15 करोड़ खुराकें देगा और आगामी 3 वर्षों में आसियान को 1.5 अरब यूएस डॉलर की सहायता देगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story