ईद की नमाज के दौरान अफगान राष्ट्रपति महल के पास रॉकेट उतरे (लीड-1)

ईद की नमाज के दौरान अफगान राष्ट्रपति महल के पास रॉकेट उतरे (लीड-1)काबुल, 20 जुलाई (आईएएनएस)। ईद की नमाज के दौरान मंगलवार को अफगान प्रेसिडेंशियल पैलेस के पास तीन राकेट गिरे। जब ये हमला हुआ तक राष्ट्रपति अशरफ गनी और दूसरे वरिष्ठ नेता और अधिकारी ईद की नमाज अदा कर रहे थे।

टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉकेट तब उतरे जब उन्होंने ईद की नमाज शुरू की।

सूत्रों ने पुष्टि की है कि रॉकेट काबुल के जिला 18 के परवान-ए-से इलाके से दागे गए थे।

रॉकेट काबुल के जिला 1 में बाग-ए-अली मर्दन और चमन-ए-होजोरी क्षेत्रों में और काबुल के जिला 2 में मनाबे बशारी क्षेत्र में राष्ट्रपति भवन के पास उतरे।

किसी हताहत या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story