इथियोपिया में कोरोना के 1,664 नए मामले दर्ज

इथियोपिया में कोरोना के 1,664 नए मामले दर्जअदीस अबाबा, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। इथियोपिया में पिछले 24 घंटों में 1,664 नए कोविड -19 के मामले दर्ज किए हैं, जिसके साथ ही मंगलवार शाम तक देश भर में 3,25,379 हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने 34 नई मौतों और 1,146 और लोगों के ठीक होने की सूचना दी है, जिसके बाद कुल संख्या 5,001 और 2,93,092 हो गई है।

अफ्रीका के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश इथियोपिया ने अब तक पूर्वी अफ्रीका क्षेत्र में सबसे अधिक कोविड -19 मामलों की सूचना दी है।

मंत्रालय के अनुसार, इथियोपिया में वर्तमान में 27,284 सक्रिय कोविड -19 मामले हैं, जिनमें से 783 गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों में हैं।

इथियोपिया दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, ट्यूनीशिया और लीबिया के बाद अफ्रीका में कोविड -19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है।

--आईएएनएस

एचके/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story