इंडोनेशिया ने 14 देशों से प्रतिबंध हटाया

इंडोनेशिया ने 14 देशों से प्रतिबंध हटाया

जकार्ता, 15 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बहाल करने और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 14 देशों के पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटा दिया है। ये जानकारी कोविड-19 टास्क फोर्स ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टास्क फोर्स के प्रवक्ता विकू एडिसस्मिटो ने कहा कि 14 देशों में दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, नॉर्वे, फ्रांस, अंगोला, जाम्बिया, जिम्बाब्वे, मलावी, मोजाम्बिक, नामीबिया, इस्वातिनी, लेसोथो, ब्रिटेन और डेनमार्क शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से कहा कि अगर प्रतिबंध बना रहता है तो इससे सीमा पार आवाजाही मुश्किल हो जाएगी।

एडिसस्मिटो ने कहा, अन्य अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की तरह, अब उन देशों के पर्याटकों को इंडोनेशिया में प्रवेश करते समय केवल सात दिन के लिए क्वारंटीन में जाना होगा।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story