गाजीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो वांछित अभियुक्त, 2 अवैध तमन्चा व मोटर साइकिल बरामद
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नोनहरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 तमन्चा 0.22 बोर, 2 जिन्दा कारतूस.22 बोर, 1 तमन्चा .315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस.315 बोर, 1 मोबाइल फोन और 470 रुपए नगद बरामद किया।
इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त चन्दन शर्मा व दीपक सिंह यादव निवासी गाजीपुर को अरीपुरचट्टी पर शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों की तलाशी ली जिस दौरान उनके कब्जे से 1 तमन्चा 0.22 बोर, 2 जिन्दा कारतूस.22 बोर, 1 तमन्चा .315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस.315 बोर, 1 मोबाइल फोन और 470 रुपए नगद बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर हैदर अली मंसूरी, कॉन्स्टेबल धीरज सिंह, कॉन्स्टेबल सोनू गौड़, कॉन्स्टेबल पिन्टू पटले, कॉन्स्टेबल आदर्श यादव भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।