गाजीपुर : महिला की हत्या कर सिर और धड़ जंगल में फेंका था, महिला समेत दो गिरफ्तार

arrasted
WhatsApp Channel Join Now

गाजीपुर। मरदह थाना अंतर्गत भोजापुर गांव में 18 अगस्त को एक अज्ञात युवती की हत्या कर सिर और धड़ को जंगल में फेंका गया था। वारदात को अंजाम देने वाली महिला समेत दो अपराधियों को मरदह थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। 


 

इंस्पेक्टर निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रामकिशुन यादव उर्फ चाकू उर्फ संजय और उषा को हैदरगंज चट्टी से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में रामकिशुन ने बताया कि वह पिछले कई सालों से बलिया जिले में रह रहा था। इस दौरान उसका संपर्क उषा देवी से हुआ। लॉकडाउन के दौरान वह उषा के घर पर ही रह रहा था। रामकिशुन के गांव में ही रहने वाली मिन्ता (मृतका) उसके और उषा के संबंधों को लेकर गांव में अनाप-शनाप बोलती थी। उसने उषा के पति को भी अनाप-शनाप बताया था, जिसका बदला लेने के लिए उसने मिन्ता को विश्वास में लेकर जान-पहचान बढ़ाई। इसके बाद साजिश के 17 अगस्त को उषा ने मिन्ता को जान से मारने के लिए रामकिशुन को कहा। 

फिर रामकिशुन मिन्ता को लेकर अपने गांव भोजापुर लाकर एक सूनसान स्थान पर ले गया। यहां काफी देर तक बैठकर दोनों ने बातें की। फिर मौका मिलते ही रामकिशुन ने हाथ से गर्दन दबाकर मिन्ता को नाली में गिरा दिया। फिर हसुआ से गला काट दिया। धड़ को छिपाने के लिए उस स्थान से दूर ले जाकर जंगल में फेंक दिया। फिर दोबारा आकर उसका कटा हुआ सिर व चप्पल भी ले जाकर जंगल में फेंक दिया।  

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/201 के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बता दें कि अभियुक्त रामकिशुन यादव के खिलाफ गाजीपुर जिले के कई थानों पर पहले से विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।  

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनीत कुमार राय, सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मौर्य, हेड कॉन्स्टेबल रामभवन यादव, हेड कॉन्स्टेबल रामप्रताप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रेम शंकर, कॉन्स्टेबल विकास श्रीवास्तव, कॉन्स्टेबल आशुतोष सिंह, कॉन्सटेबल प्रमोद कुमार, कॉन्स्टेबल चालक ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल लल्लू प्रसाद, कॉन्स्टेबल कुलदीप बिंद, कॉन्स्टेबल राजेश तिवारी, कॉन्स्टेबल संदीप पाण्डेय, महिला कॉन्स्टेबल पुष्पा कुमारी ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story