गाज़ीपुर पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर, 864 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गहमर थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक टाटा मैजिक,16 पेटी व 96 शीशी अंग्रेजी शराब कुल 864 शीशी (पाऊच) जिसकी अनुमानित कीमत करीब 95040 रुपए है बरामद किया है।
सब इंस्पेक्टर हरिप्रकाश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भगवान सिंह यादव निवासी बिहार को देवल बैरियर के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 16 पेटी व 96 शीशी अंग्रेजी शराब कुल 864 शीशी (पाउच) बरामद की है, जो एक टाटा मैजिक वाहन में लदी थी।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा आबकारी एक्ट 60 व अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर हरिप्रकाश यादव, हेड कॉन्स्टेबल जय सिंह, कॉन्स्टेबल जुगलेश कुमार दूबे, कॉन्स्टेबल दुर्गेश तिवारी, कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल विशाल कुमार गोंड ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।