गाजीपुर पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ गो तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गहमर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 गौवंश , 1 अवैध तमंचा 12 बोर और 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर कर रही है।
इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि, अभियुक्त राजेश राम निवासी गाजीपुर को मठिया घाट के पास गाजीपुर जिला से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 गाय, 1 अवैध तमंचा 12 बोर और 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/5A/8/5B गोवध निवारण एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 174/2021, 175/2021 दर्ज कर कर विधिक कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार मौर्या शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।