गाजीपुर पुलिस ने 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। गांजा तस्कर में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भुड़कुड़ा थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर हीरामणि यादव यादव ने बताया कि, अभियुक्त पवन यादव निवासी गाजीपुर को पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे इब्राहिमपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।