गाजीपुर पुलिस ने 45 पेटी शराब, बोलेरो, बाइक और तमंचा के साथ 4 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। थानाध्यक्ष सादात हमराहियों और स्वाट टीम प्रभारी के साथ मकदूमपुर बाजार नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने 1 बोलेरो और 1 मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को पकड़ा। इनकी तलाशी में 45 पेटी अपमिश्रित शराब और एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये शराब तस्करों में किशन देव यादव पुत्र स्वर्गीय कल्पनाथ यादव ग्राम बोझवापुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, फूलबदन पुत्र धरमू राम ग्राम मोकलपुर डिहवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़, सोनू कुमार पुत्र केशव राम ग्राम लालमऊवन थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ और सोनू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ग्राम ककरही थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को रात नौ बजकर 10 मिनट पर गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त सोनू यादव की जामा तलाशी से 1 देशी तमंचा .315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर इनके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 128/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 272 आईपीसी व 60/63 आबकारी अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 129/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पकड़े गये तस्करों में सोनू यादव पर तकरीबन आधा दर्जन मुकदमें पहले से दर्ज हैं। इनमें
1- मु0अ0सं0 340/2020 धारा 392 आईपीसी सैदपुर गाजीपुर।
2- मु0अ0सं0 593/202 धारा 379 आईपीसी सैदपुर गाजीपुर।
3- मु0अ0सं0 597/2020 धारा 394 आईपीसी सैदपुर गाजीपुर।
4- मु0अ0सं0 602/2020, 3/25 आर्म्स एक्ट सैदपुर गाजीपुर।
5- मु0अ0सं0 128/2021धारा 419, 420, 467, 468, 272 आईपीसी व 60/63 आबकारी अधिनियम सादात गाजीपुर।
6- मु0अ0सं0 129/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट सादात गाजीपुर।
इनकी गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम गाजीपुर, थानाध्यक्ष रामआसरे राय थाना सादात, गाजीपुर, सब इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रामभवन यादव, हेडकांस्टेबल विनय यादव, हेड कांस्टेबल रामप्रताप, हेड कांस्टेबल भाईलाल, हेड कांस्टेबल संजय रजावत स्वाट टीम, कांस्टेबल आशुतोष, कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव व कांस्टेबल दिनेश यादव स्वाट टीम गाजीपुर से, हेड कांस्टेबल अशोक यादव, कांस्टेबल अतुल कुमार सिंह, कांस्टेबल जयन्त सिंह, कांस्टेबल महेन्द्र यादव कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल आयुष कुमार, कांस्टेबल चालक प्रशान्त कुमार थाना सादात, गाजीपुर शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।