गाजीपुर : कोतवाली पुलिस ने 100 ग्राम व 20 पुड़िया अवैध हीरोइन के साथ दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

Arrasted
WhatsApp Channel Join Now

गाजीपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को रात्रि गश्त के दौरान दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 100 ग्राम व 20 पुड़िया नाजायज हीरोइन, 8 मोबाइल फोन व 8795 रुपये ऩगद बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान आरटीआई चौराहे के पास एक अभियुक्त गुमटी के पीछे छिपते हुए दिखा, तभी पुलिस को उसपर शक हुआ और पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली। जिस दौरान अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम व 20 पुड़िया नाजायज हीरोइन और 1765 रुपये नगद बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया की यह हीरोइन वह सैय्यदवाड़ा से लाता है। जिसके बाद अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हीरोइन बेचने वाले उक्त अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम अवैध हीरोइन, 8 मोबाइल व 7030 रुपये नगद बरामद किया।
                                                                                                                                                                                          

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अच्छेलाल बिन्द, अब्दुल सादिक है, जो गाजीपुर के निवासी है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों  खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।  गिरफ्तारी वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,हेड कॉन्स्टेबल मुन्नू यादव, कॉन्स्टेबल अरुण कुमार यादव ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story