गाज़ीपुर : हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे 15 हज़ार के इनामिया को सादात पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। साल 2020 में हत्या के मुकदमें में वांछित 15 हज़ार के इनामिया को सादात पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गए शातिर अपराधी के पास से एक तमंचा .315 बोर और 2 ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष सादात रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के कुशल निर्देशन शुक्रवार को 15000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी सुनील यादव निवासी ग्राम सरायभादी थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ को कटया चट्टी से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है । उक्त अभियुक्त वर्ष 2020 से थाना सादात में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0165/2020 धारा 307,147,148,149,120B IPC व 3(2)V SC/ST Act में फरार चल रहा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।