गाजीपुर : गहमर पुलिस ने 90 शीशी देशी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गाजीपुर : अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गमहर थाना पुलिस ने शनिवार को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 90 शीशी देशी अवैध शराब की बोतल बरामद की।
सब इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त मनु कुमार सिंह, अनिल कुमार निवासी बिहार को लहना मोड़ के पास शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 90 शीशी अवैध देशी शराब बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट आईपीसी धारा 60 के तहत मुकदमा संख्या 179/21 दर्ज कर करवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कृष्ण प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल दुर्गेश तिवारी, कॉन्स्टेबल जुगलेश दूबे ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।