गाज़ीपुर : बियर शॉप के सेलसमैन की गोली मारकर हत्या, साथी गंभीर
गाज़ीपुर। ज़िले के बहरियाबाद थानाक्षेत्र के हरतरा गांव के मोड़ स्थित एक इंटर कॉलेज के पश्चिम झंगिया लिंक मार्ग बियर शॉप पर काम करने वाले दो सेल्समैनों पर घात लगाए बदमाशों ने मंगलवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक सेल्समैन की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
घटना के बाद बुधवार सुबह एसपी डॉ ओपी सिंह ने घटनस्थल जायज़ा लिया और परिजनों से मुलाक़ात भी की फिलहाल परिजनों से पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम करवाई में लग गयी है।
इस सम्बन्ध में एसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि मुबारकपुर हरतरा ग्राम पंचायत के झगियां गांव निवासी सर्वेश यादव (27) और दीपक यादव (28) सादात थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित एक बियर की दुकान पर सेल्समैन का काम करते हैं। देर रात दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे।
हरतरा गांव के मोड़ स्थित एक इंटर कॉलेज के पश्चिम झंगिया लिंक मार्ग पर जैसे ही दोनों सेल्समैन मुड़े, उधर पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना में सर्वेश यादव के पेट में तो दीपक के हाथ में गोली जा लगी।
दोनों सेल्समैन लहूलुहान स्थिति में सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। घयालों का शोर सुनकर आस-पास के लोग और कालेज में सो रहे प्रबंधक और प्राचार्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पीएचसी पहुँचाया जहाँ स्थिति गंभीर होने पर दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान सर्वेश यादव की मौत हो गयी।
एसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक गांव के ही मनोज यादव ने गोली मारी है। नामजद मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।