सुमुखी सुरेश ने लॉन्च किया अपना प्लेटफॉर्म मोटरमाउथ

WhatsApp Channel Join Now
सुमुखी सुरेश ने लॉन्च किया अपना प्लेटफॉर्म मोटरमाउथमुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। कॉमेडियन से अभिनेत्री बनी सुमुखी सुरेश का कहना है कि औसत दर्जे के कंटेंट को दर्शक नहीं मिलते, क्योंकि कंटेंट केवल बहुत अच्छा या बहुत बुरा होता है, और सभी का ध्यान आकर्षित करता है।

मोटरमाउथ के पीछे के विचार को साझा करते हुए, सुमुखी ने आईएएनएस से कहा कि हम सभी ने महसूस किया है कि इस महामारी के दौरान, लेखक और सामग्री निर्माता रचनात्मक क्षेत्र में सबसे व्यस्त लोग बन गए हैं। हमने देखा है कि पिछले दो वर्षों में कितने सामग्री निर्माता उभरकर सामने आए हैं।

सुमुखी ने आईएएनएस को बताया कि मोटरमाउथ का उद्देश्य विभिन्न लेखकों और ज्यादातर महिला लेखकों से आने वाली अच्छी सामग्री को प्रोत्साहित करना है, और अंतत: प्रोडक्शन हाउस से संपर्क करने के लिए समान विचारधारा वाली प्रतिभाओं का स्वागत करना।

मोटरमाउथ एक स्टोरी मार्केटप्लेस और कंटेंट हाउस है जो शो, मूवी और कई तरह की अन्य सामग्री का निर्माण और प्रचार करेगा।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस

Share this story