सपा के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने काशी में भरी हुंकार, जनता से की वोट देने की अपील

a
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. वहीं दूसरे और तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. साथ ही चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है. वहीं वाराणसी में अंतिम चरण में मतदान शुरू होगा. जिसके लिए सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा ने आज वाराणसी के डीएलडब्ल्यू स्थित हरिहर उपवन में एक सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

किरणमय नंदा ने बीजेपी पर साधा निशाना 
किरणमय नंदा ने रैली के दौरान कहा की हमारा चुनाव एक चैलेंजिंग चुनाव होगा भाजपा के साथ. अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की 3 मार्च को होने वाली जनसभा  भाजपा के साथ चैलेंजिंग सभा होनी चाहिए. सारा हिन्दुस्तान इस सभा को देखने आयेगा.

किरणमय नंदा ने कहा - पूर्वांचल में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगा 
किरणमय नंदा ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार पूरी तरह से साफ होगी. नंदा ने आगे कहा कि इस बार बीजेपी की 2 अंक से ज्यादा सीट नहीं आएगी. भाजपा इतने में ही सिमट जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में जो चुनाव होगा उसमे एक भी सीट बीजेपी को नहीं मिलेगी.

सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने की चुनावी जनसभा
वहीं वाराणसी शहर उत्‍तरी से समाजवादी पार्टी प्रत्‍याशी अशफाक अहमद डब्‍लू की चुनावी सभाओं ने जोर पकड़ लि‍या है. मंगलवार को उन्‍होंने चौकाघाट पानी टंकी के पास के इलाकों में जोरदार जनसंपर्क कि‍या. इस दौरान उनके साथ मुख्‍य रूप से अब्‍दुल्‍लाह भाई मौजूद रहे. वहीं दोपहर में डीएलडब्‍ल्‍यू के पास कि‍रणमय नंदा जी के कार्यक्रम में उनकी उपस्‍थि‍ रहे.

समाजवादी पार्टी प्रत्‍याशी अशफाक अहमद डब्‍लू ने  मीडि‍या से बातचीत में कहा कि‍ सपा के लि‍ये ये चुनाव एक महापर्व की तरह है. हम लोगों को घरों से नि‍कलकर वोट डालने की अपील कर रहे हैं, साथ ही बीजेपी के कार्यकाल में फैली बेरोजगारी और महंगाई के साथ ही उत्‍तरी वि‍धानसभा क्षेत्र में व्‍याप्‍त जन समस्‍याओं को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं.

सपा का कार्यक्रम
वाराणसी शहर उत्‍तरी से समाजवादी पार्टी प्रत्‍याशी अशफाक अहमद डब्‍लू ने सरैया वार्ड में जनसंपर्क कि‍या. इस दौरान वार्ड पार्षद शफीकुजमा अंसारी भी मुख्‍य रूप से मौजूद रहे. शाम साढ़े 6 बजे जलालीपुरा में जनसंपर्क का कार्यक्रम हुआ, जहां जनता का भारी उत्‍साह देखने को मि‍ला. इसके उपरांत वार्ड नंकर 18 कैंट रेलवे कॉलोनी में अशफाक अहमद डब्‍ल्‍यू ने जनसंपर्क के जरि‍ये प्रचार कि‍या.

देखें तस्‍वीरें 

a

a

a

a

a

a

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story