आइए जानते हैं आखिर कौन हैं कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव

SP candidate Pooja yadav, सपा प्रत्याशी पूजा यादव
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. अब देखना यह होगा कि आखिर किसके सर पर ताज सजेगा. योगी बाबा की फिर से सरकार बनती है या फिर 5 साल के सूखे के बाद अखिलेश सरकार की फिर से वापसी होती है. ऐसे में अगर वाराणसी के कैंट विधानसभा की बात की जाए तो यहां से समाजवादी पार्टी की ओर से पूजा यादव को टिकट दिया गया है.

अब देखना यह होगा कि आखिर पूजा यादव के मैदान में आने से अखिलेश के खेमे में कैंट विधानसभा की सीट जाती है या फिर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व मौजूदा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के सर पर ताज सजता है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन है पूजा यादव तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिरकार पूजा यादव कौन है और राजनीतिक सफर कैसे शुरू हुआ. 

आखिर कौन है पूजा यादव

कैंट विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव का जन्म साल 1987 में बनारस के तेजू सरदार और शारदा देवी के आंगन में हुआ. पूजा की प्रांरभिक शिक्षा गुरुनानक खालसा में हुई. कक्षा 8 तक पढ़ाई करने के बाद पूजा ने हर्ष इंटर कॉलेज और उच्च शिक्षा के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया. 

वहां से आने के बाद उन्होंने कराटे एवं ताई कमांडो में गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार के साथ-साथ काशी का गौरव बढ़ाया. इसके बाद पिता तेजू सरदार ने स्व. हरि सरदार के बेटे किशन यादव से शादी करा दी. इसके साथ ही पूजा सास-ससुर के रूप में एक और मां-बाप मिल गए. 

राजनीतिक करियर

पूजा यादव समाजवादी पार्टी में महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष के रूप में पदासीन हैं. फिलहाल, वे सपा के टिकट पर कैंट विधानसभा से प्रत्याशी हैं. आपको बता दें कि वह निस्वार्थ भाव से बेटियों की शिक्षा के लिए संघर्ष करती रहेंगी और निर्बल लोगों की सेवा करती रहेंगी. 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story