समाजवादी प्रत्याशी पूजा यादव ने नरिया साकेत नगर कॉलोनी में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क, वोट देने की अपील की 

समाजवादी प्रत्याशी पूजा यादव
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में 390 कैंट विधानसभा वाराणसी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा यादव ने शनिवार को लोगों के साथ जनसम्पर्क किया. साथ ही जनता से वोट देने की अपील की. 

बता दें कि यूपी में कुल सात चरणों में मतदान होना है. ऐसे में चार चरण के चुनाव हो चुके है और अंतिम चरण यानी कि 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है, जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं. वहीं पूजा यादव ने वाराणसी के नरिया साकेत नगर कॉलोनी में जाकर डोर टू डोर लोगों से जनसम्पर्क किया.  

समाजवादी प्रत्याशी पूजा यादव ने जनसम्पर्क के दौरान लोगों से वोट देने की अपील की. पूजा यादव ने लोगों  से कहा कि सपा की सरकार बनने पर क्षेत्र की जनसमस्याओं से लोगों को छुटकारा दिलाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही जो खराब सड़कें है, उसे भी दुरस्त करने का काम किया जाएगा.  

सपा प्रत्याशी ने नरिया साकेत नगर कॉलोनी के लोगों से कहा कि वार्ड की जनता वर्तमान विधायक से बहुत परेशान है, हम लोगों को यह भरोसा दिलाते हैं कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम लोगों को वार्ड की हर समस्या से निजात दिलाएंगे.

मालूम हो कि सपा के मैनिफेस्टो के अनुसार, सभी किसानों के फसलों की एमएसपी तय की जाएगी और 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, 4 सालों में सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा. 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी. साथ ही किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ्त दी जाएगी.

देखें तस्वीरें:

समाजवादी प्रत्याशी पूजा यादव
समाजवादी प्रत्याशी पूजा यादव
समाजवादी प्रत्याशी पूजा यादव
समाजवादी प्रत्याशी पूजा यादव
समाजवादी प्रत्याशी पूजा यादव
समाजवादी प्रत्याशी पूजा यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story