समाजवादी प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने सारनाथ में किया जनसम्पर्क
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. कुल सात चरणों में मतदान होना है. ऐसे में चार चरण के चुनाव हो चुके है और अंतिम चरण यानी कि 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है, जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं.
ऐसे में शहरी उत्तरी विधानसभा से सपा की ओर से चुनाव लड़ रहे अशफाक अहमद डब्लू ने अपनी चुनावी तैयारी जोरों पर रखी है. हर रोज समाजवादी प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं उन्होंने आज 8:30 बजे सारनाथ के सम्राट पब्लिक स्कूल तेघरिया कराटे चैंपियन स्कूल में जनसंपर्क किया, इसके बाद 9:00 बजे वह सेंट मैरीजे चर्च कैंटोंमेंट में फादर से मिलने गए.
वहीं अशफाक अहमद डब्लू ने 10:30 से 11:00 बजे वार्ड नंबर 21 चौकाघाट में ढेलवारिया रेलवे ब्रिज के पास लोगों से जनसंपर्क किया. इसके साथ ही वार्ड नंबर 30 अमनपुरी में भी सुबह 10:00 बजे लोगों के साथ जनसंपर्क किया. वहीं सुबह 10 बजे के करीब समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक हरीश नारायण सिंह ने आदर्श नव बालिका इंटर कॉलेज के पास कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस दौरान सपा प्रत्याशी अशफाक डब्लू ने लोगों से कहा कि सपा की सरकार बनते ही क्षेत्र के विकास की गति में पहिए लग जाएंगे. वार्ड के जनता की जो भी समस्याएं है, उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और गरीब जनता को फ्री बिजली की सुविधा दी जाएगी.
क्या है सपा का मैनिफेस्टो
सपा के मैनिफेस्टो के अनुसार, सभी किसानों के फसलों की एमएसपी तय की जाएगी और 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, 4 सालों में सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा. 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी. साथ ही किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ़्त दी जाएगी.
देखें तस्वीरें....
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।