कैंट विधानसभा: सपा प्रत्याशी पूजा यादव को मिल रहा भारी जनसमर्थन

सपा प्रत्याशी पूजा यादव
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कल यानी सोमवार को चुनाव होने हैं। ऐसे में वाराणसी की कैंट विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी पूजा यादव को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
दरअसल, कैंट विधानसभा सीट से सपा ने प्रत्याशी के रूप में पूजा यादव को मैदान में उतारा है। ऐसे कल यानी शनिवार की शाम को प्रचार प्रसार का दौर थम गया और वहीं कल यानी सोमवार को अंतिम यानी सातवें चरण का चुनाव देखने को मिलेगा।
वहीं, सपा प्रत्याशी पूजा यादव की रैलियों की बात की जाए तो उनके रैलियों में भारी जनसमर्थन देखने को मिला। साथ ही जनसंपर्क के दौरान भी उनके प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। 
माना जा रहा है कि कैंट सीट से सपा प्रत्याशी काशी पुत्री पूजा यादव चुनाव जीत सकती हैं और इस सीट पर अपना कब्जा जमा सकती हैं।
ऐसे में, कैंट विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव के लिए ये राह थोड़ी मुश्किल होने वाली है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि फिर से पुरानी राजनीति दोहराती हुई इस सीट पर बीजेपी कब्जा कर पाती है या फिर इस राजनीति बदलती है और पूजा यादव इस सीट से अपनी राजनीति करियर की शुरुआत करने में कामयाब हो पाती हैं।
आपको बता दें कि सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने लोगों से अपील की कि समाजवादी पार्टी को भारी से भारी मतों से विजई बनाएं और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का मौका दें।
अगर सपा सरकार बनती हैं तो आम जनता को महंगाई से छुटकारा दिलाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी। सभी गरीबों की फ्री बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने का भी वादा किया।
इसके साथ ही सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा है कि अगर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो कैंट विधानसभा की सभी जन समस्याओं का सुनिश्चित समाधान किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story