बीजेपी विधायक ने कुछ नहीं किया, आज भी जनता सीवरयुक्त पानी पीने को मजबूर: सपा प्रत्याशी पूजा यादव
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत वाराणसी में अंतिम चरण यानी कि 7 मार्च को चुनाव होना है. इस बीच कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव लगातार लोगों से जनसंपर्क बनाए हुई हैं. वह लोगों से वादे कर रही है कि वह उन्हें समस्याओं से निजात दिलाएंगी.
जनसंपर्क रैली के दौरान बुधवार को सपा प्रत्याशी पूजा यादव सुबह 11 बजे लल्लापुरा कला वार्ड से होते हुए काजीपुरा वार्ड और फिर उसके बाद सिगरा वार्ड पहुंची. इस दौरान लोगों से अभिवादन करते हुए सभी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि विधानसभा में जो भी समस्याएं है, उसे दूर करने की कोशिश करेंगी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में अभी भी पानी की किल्लत है और रोड व गलियां खराब है. इसके साथ ही लोग दूषित और सीवरयुक्त जल पीने के लिए मजबूर है. उसी के साथ अब लोग जीवन-यापन कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि इस बार कैंट विधानसभा में सपा का परचम लहराने वाला है.
वर्तमान विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लल्लापुरा वार्ड की जनता किस प्रकार से जिंदगी जीने को मजबूर है. लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और जनता की सभी समस्याओं का निवारण अखिलेश यादव की सरकार बनते ही उनके नेतृत्व में किया जाएगा.
देखें वीडियो
देखें तस्वीरें:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।